हाथरस, जून 14 -- बिजली उपकरण कम चलाओ ओवर लोड हो जिलेभर के ट्रांसफार्मर एक हजार एम्पीयर तक पहुंचा बिजली सिस्टम का लोड, बिजली चोरी करने वाले इलाकों में रात में की जाएगी चेकिंग जिलेभर में 23 हजार ट्रांसफार्मर हो रहे गर्म, टोनटेस्टर की मदद से चेक किया जा रहा लोड हिन्दुस्तान संवाद हाथरस। जून माह में गर्मी का ग्राफ हर रोज बढ़ रहा है। वहीं दूसरी ओर जिले का बिजली सिस्टम ओवर लोड हो रहा है। इसलिए लोग बिजली उपकरणों का प्रयोग कम करें। इन दिनों बिजली का लोड एक हजार एम्पीयर तक पहुंच गया है। जिलेभर के 23 हजार ट्रांसफार्मर गर्म हो रहे हैं। विभाग के कर्मी टोनटेस्टर की मदद से लोड को चेक कर रहे हैं। जिन इलाकों में बिजली की खपत अधिक हो रही है। उन इलाकों में रात में बिजली पुलिस के साथ चेकिंग करेंगी। ताकि ओवर लोडिंग को खत्म किया जा सके। जिले में 65 बिजलीघरों क...