धनबाद, मई 5 -- धनबाद, विशेष संवाददाता देश में बिजली उत्पादन के लिए कोयले की कोई कमी नहीं होगी। कोल इंडिया इसके लिए पूरी तरह से तैयार है। बिजली उत्पादन के लिए जरूरत भर कोयला मिलता रहेगा। बीसीसीएल सहित कोल इंडिया का प्रदर्शन बेहतर होता जा रहा है। कोयला उत्पादन का लक्ष्य भी हासिल किया जा रहा है। कोल इंडिया तथा बीसीसीएल के बेहतर प्रदर्शन का असर सीएसआर की गतिविधियों पर भी पड़ेगा। कोयला उत्पादन के साथ-साथ पर्यावरण की सुरक्षा पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है। उक्त बातें कोयला राज्यमंत्री सतीश दुबे ने रविवार को बातचीत में कही। मंत्री रविवार को धनबाद के दौरे पर थे। मंत्री ने बीसीसीएल के अधिकारियों के साथ बैठक की। बीसीसीएल के उत्पादन, डिस्पैच तथा अन्य गतिविधियों की जानकारी ली। कोयला उत्पादन का लक्ष्य हासिल करने का निर्देश भी दिया। मंत्री ने कहा कि ...