बदायूं, जुलाई 12 -- क्षेत्र के बिजली आपूर्ति कई दिनों से लड़खड़ा गई। बिजली न मिलने से किसानों की धान की फसल सूख रही है। ग्रामीणों ने एसडीओ को पत्र लिखकर बिजली आपूर्ति सुचारु करने की मांग की। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि अगर जल्द आपूर्ति सुचारु रुप से नहीं मिली तो एक सप्ताह बाद ग्रामीणों द्वारा बिजलीघर पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा। बिजली की आवाजाही से लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है, एक-एक घंटे पर बिजली कटौती होती रहती है इससे लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा। खेत में धान और गन्ने की फसल खड़ी है। किसान ठीक से सिंचाई भी नहीं कर पा रहे हैं । तमाम शिकायतों के बाद भी बिजली विभाग के अफसरों ने कोई सुध नहीं ले रहें हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...