लखनऊ, जून 13 -- लखनऊ। शहर में बिजली व्यवस्था बनाए रखने के लिए लेसा के सभी जेई और उपखंड अधिकारियों को रात में अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमण कर निगरानी रखने का निर्देश दिया गया है। रात में 11 से 02 बजे तक सभी का फील्ड में रहना अनिवार्य होगा। इस दौरान यदि बिजली आपूर्ति बाधित होती है तो या कोई समस्या आती है तो युद्धस्तर पर उसे दूर करने करेंगे। अधिशासी अभियंता पंकज कुमार ने सभी जेई और उपखंड अधिकारियों से कहा कि सभी अपने फोन ऑन रखेंगे। जनप्रतिनिधि और उपभोक्ताओं के फोन कॉल को अवश्य उठाएंगे। भ्रमण के दौरान पेट्रोलिंग कर बिजली चोरी पर भी नजर रखेंगे। लोगों को बिजली चोरी न करने और बिजली की बचत करने के लिए जागरुक करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...