लखीमपुरखीरी, मई 20 -- पलियाकलां। बिजली विभाग के संविदा कर्मियों के 20 मई से कार्य बहिष्कार व हड़ताल को लेकर आपूर्ति सुचारु बनाए रखने के लिए विभाग ने कमर कस ली है। उपखंड अधिकारी ने सभी अवर अभियंता को पत्र भेजकर आपूर्ति सुचारु रखने को कहा है। इसके लिए उन्होंने आपूर्ति के काम में लगे कर्मचारियों का अवकाश रद्द कर उन्हें काम करने को कहा है। इसके साथ ही उन्होंने टीजी-टू कर्मियों को भी उपकेंद्र के संचालन के लिए नियुक्त करने की अनुमति दे दी है। अवर अभियंताओं को भेजे गए पत्र में कहा गया है कि संविदा कर्मियों के कार्य बहिष्कार व धरना प्रदर्शन को देखते हुए व्यवस्था करें और हर हाल में आपूर्ति सुचारु रखे जिससे उपभोक्ताओं को कोई दिक्कत न हो। उन्होंने पत्र में यह भी कहा है कि कोई भी कर्मी इस दौरान किसी भी तरह का अवकाश नहीं लेगा और न ही अवकाश अनुमन्य होग...