गंगापार, अप्रैल 11 -- बिजली का हाल बेहाल है, उपभोक्ता ही नहीं बिजली की कमी सरकारी अधिकारियों को भी काफी खल रही है। तहसील मुख्यालय को दी जाने वाली बिजली 24 घंटे में 12 घंटे भी नहीं मिल पा रही है। जिससे कामकाज पर बुरा असर पड़ रहा है, शुक्रवार को तीन बजे के लगभग नायब तहसीलदार मेजा नन्दलाल कोर्ट में बैठे थे, बिजली न होने से अधिवक्ता परेशान थे। अधिवक्ता मनोज कुमार शुक्ल ने बताया कि मेजाखास व तहसील मुख्यालय को मिलने वाली बिजली पॉच दिनों से पूरी तरह गड़बड़ हो गई है। बुंदेलखण्ड जैसी सुविधा प्राप्त मेजा विधानसभा क्षेत्र का हाल बेहाल है। दिन के समय बिजली पूरी तरह गायब रहती है। उधर मेजाखास उपकेन्द्र से विभिन्न गॉवों को दी जाने वाली बिजली बेपटरी हो गई है। अहिरनकापुरा गॉव के नमस्ते यादव ने बताया कि 24 घन्टे में 12 घन्टे ठीक ढंग से बिजली न मिल मिल पा रही ...