शामली, अप्रैल 10 -- श्यामली श्यामला 132 केवी बिजलीघर से खोडसमा बिजलीघर की ओर जा रही 33/11 केवी की हाईटेंशन लाइन के नीचे टोडा गांव के खेतों में लगे पेड़ बिजली आपूर्ति में लगातार बाधा बन रहे थे। हवा चलने या हल्की बारिश के दौरान ये पेड़ बिजली की लाइन से टकरा जाते थे, जिससे फॉल्ट हो जाता और बिजली आपूर्ति बाधित हो जाती।जिससे आधा दर्जन गांव खोडसमा, सकौती, इंद्रानगर, कुंथलपुर, सलहापुर ,व मुस्तफाबाद की लगभग पच्चीस हजार आबादी प्रभावित होती थी।विद्युत विभाग के कर्मचारियों ने किसानों के संग मिलकर विद्युत लाइन के नीचे खड़े पेड़ो की छटाई करा दी।जिससे ग्रामीणों को राहत मिली हैं। चौसाना क्षेत्र में विद्युत विभाग ने किसानों के सहयोग से बिजली आपूर्ति में व्यवधान पैदा करने वाले पेड़ों की छटाई की है। इससे न केवल बिजली आपूर्ति में सुधार हुआ है, बल्कि प्रभावि...