बागपत, जून 9 -- बढ़ती गर्मी के बीच ग्रामीण क्षेत्रों में अनियमित बिजली आपूर्ति को लेकर किसानों में आक्रोश है। सोमवार को भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने अधीक्षण अभियंता को मांग पत्र सौंपा, जिसमें रटौल विद्युत उपकेंद्र से जुड़ी सप्लाई को पूर्ववत बहाल करने की मांग की गई। भाकियू के सचिव शिवदत्त शर्मा के नेतृत्व में पहुंचे किसानों ने बताया कि पहले उपकेंद्र से शाम 5 बजे से सुबह 6 बजे तक और दिन में 10 से 3 बजे तक बिजली दी जाती थी, जिससे खेतीबाड़ी और घरेलू कामकाज में सुविधा होती थी। लेकिन अब बिजली आपूर्ति का समय बदलकर रात 5:30 बजे से सुबह 9:30 बजे और दोपहर 12 से 2:30 बजे तक कर दिया गया है, जिससे किसान और ग्रामीण बुरी तरह प्रभावित हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि लहचौड़ा, खेला, खासपुर, सहबानपुर, गौना, सिंगोली और भेडापुर जैसे गांवों के किसानों को प...