औरंगाबाद, अगस्त 30 -- गोह प्रखंड में बिजली की अनियमित आपूर्ति से उपभोक्ता लगातार परेशान हैं। ग्रामीण इलाकों में अक्सर आठ से दस घंटे तक बिजली गुल रहने से लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय उपभोक्ता अर्चना कुमारी, मनोज कुमार, मालती देवी, धर्मेंद्र कुमार, राकेश कुमार, मंजू देवी, संजू देवी, उर्मिला देवी, महेंद्र सिंह, अजय सिंह और बैजनाथ सिंह सहित कई लोगों ने बताया कि कई बार लगातार तीन से चार घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहती है। लोगों का कहना है कि गर्मी के मौसम में बिजली की कटौती ने स्थिति और कठिन बना दी है। वहीं, मुख्यालय क्षेत्र में आपूर्ति बाधित होने से व्यवसायिक गतिविधियां भी प्रभावित हो रही हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...