पीलीभीत, दिसम्बर 7 -- पीलीभीत। सर्दियों में आगामी दिनों के लिए तैयारियों के क्रम में गन्ना राज्यमंत्री/सदर विधायक संजय सिंह गंगवार ने बिजली आपूर्ति व्यवस्था को बेहतर कराने के लिए अहम प्रस्ताव शासन को भेजे हैं। इसमें कई बिजली के पावर हाऊस की डिमांड शासन से की है ताकि निर्बाध बिजली आपूर्ति से क्षेत्र का विकास हो सके। राज्यमंत्री ने सदर विधानसभा क्षेत्र में बिजली आपूर्ति को सुदृढ़ बनाने के लिए व्यापक सुधारों से जुड़े कई प्रस्ताव अपनी टीम के साथ सत्यापन के बाद तैयार किए हैं। अब इनके क्रियान्वयन को लेकर खास प्रस्ताव शासन को भेजा है। माना जा रहा है सर्दी के सीजन में इन पर मजबूत पैरवी के चलते इन प्रस्तावों पर अनुमति मिल सकती है। खास बात यह है कि इन प्रस्तावों में शहरी क्षेत्रसे लेकर ग्रामीण अंचल तक का समन्वय बनाया गया है। भेजे गए प्रस्तावों में ...