टिहरी, जून 25 -- भागीरथी पर बनी कोटेश्वर झण्डीधार पेयजल योजना में विद्युत आपूर्ति बार-बार बाधित होने से 52 से अधिक गांवों को जल संकट से जूझना पड़ रहा है। इसके चलते पौड़ीखाल क्षेत्र की बड़ी आबादी हैंड पंपो के भरोसे पेयजल जुटाने को मजबूर है। क्षेत्र में कई प्राकृतिक जलस्रोतों के सूखने से भी यहां पेयजल की किल्लत और गहरा गई है। विकास खंड देवप्रयाग में पौड़ी खाल क्षेत्र की 24 ग्राम पंचायतों के लिए भागीरथी पर कोटेश्वर झण्डीधार पम्पिंग योजना का निर्माण किया गया था। इसके तहत झण्डीधार में 8 लाख व पंचूर में 3 लाख लीटर के टैंकों का निर्माण किया गया। मगर झण्डीधार पेयजल योजना में तकनीकी खराबी आते रहने से इससे बराबर जलापूर्ति नहीं बन पायी है। क्षेत्र के केंद्र पौड़ीखाल में इसका सबसे अधिक असर पड़ रहा है। जहां करीब दो हजार की आबादी एक हैंड पंप के भरोसे ब...