गंगापार, जुलाई 13 -- जसरा उप केंद्र से संबंधित गांवों में इन दिनों बिजली कटौती से लोग परेशान हो चुके हैं। वहीं बिजली न आने से पीने के पानी के लिए भी लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है। शनिवार को 220 केवी मामा भांजा से तकनीकी खराबी आ जाने के कारण पूरी रात क्षेत्र के दर्जनों गांवों में अंधेरा छाया रहा। वहीं उमस भरी गर्मी में लोग रतजगा करने को मजबूर रहे। यह स्थिति जसरा क्षेत्र में आए दिन बनी रहती है। बिना बात के बिजली आपूर्ति ना होना यहां की आदत सी बन गई है। बिजली कर्मचारी भी अपने मनमानी पर उतर आए हैं। तथा उपभोक्ताओं का फोन भी नहीं उठाते। उपकेंद्र गौहनिया का सरकारी नंबर स्विच ऑफ रहता है। जिससे लोगों को सही सूचनाएं भी नहीं मिल पाती हैं। क्षेत्रीय लोग बिजली के इंतजार में रात जाकर बिताने को मजबूत रहते हैं। वहीं दिन में भी बिजली की आवाजाही लगी रह...