हाजीपुर, जुलाई 31 -- बिदुपुर । संवाद सूत्र लगातार बिजली आपूर्ति बाधित रहने से नाराज उपभोक्ताओं ने बुधवार को बिदुपुर पॉवर सब स्टेशन के ग्रिड पर हंगामा किया। उपभोक्ता विभागीय अधिकारी एवं बिजली कर्मी और लाइन मैन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। इस दौरान उन्होंने जबरन विभाग के कर्मी को भी धरने पर बैठने के लिए बाध्य किया। वहीं 73 घंटे बाद शुरू की गई विद्युत सप्लाई को भी बंद करा दिया। बारिश के बाद उमसभरी गर्मी के बीच आक्रोशित उपभोक्ता ग्रिड परिसर में बैठ गए। तकरीबन चार घंटे बाद विभाग के एसडीओ बिदुपुर बीडीओ को लेकर धरना दे रहे लोगों के बीच पहुंचे। आक्रोशित लोगों का कहना था कि बिदुपुर ग्रिड का 33 केवीए तार हाजीपुर से चंवर के रास्ते लाया गया है। बीते दो तीन सप्ताह में हाईटेंशन तार के इंसुलेटर पंचर होने की कई बार घटना हुई। इसके चलते 72 घंटे तक मेंटेनेंस...