दुमका, नवम्बर 30 -- रानेश्वर। इलाके में बिजली व्यवस्था चरमरा गई है। काट काटकर बिजली आपूर्ति की जा रही है। बिजली आपूर्ति घण्टो बाधित रहती है। ओर कुछ समय के लिए ही बिजली पुनर्बहाल की जा रही है। रात को इलाके में अंधेरा पसरा रहता है। बिजली से संचालित उपकरण बंद पड़ा रहता है। पेयजल सप्लाई पर बिजली कटौती की सीधा असर पड़ा है। उपभोक्ता नियमित बिजली आपूर्ति देने की मांग किया है। साथ ही बिजली सेवा चुस्त दुरुस्त करने की मांग किया है। उपभोक्ताओं की मानें तो ठंडा में बिजली की खपत कम हो जाती है बावजूद बिजली कटौती समझ से परे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...