मधुबनी, जुलाई 2 -- बाबूबरही। बिजली आपूर्ति बाधित रहने से लोहापीपर, खोजपुर, बेला नवटोली सहित अन्य गांव के ढाई सौ से अधिक उपभोक्ताओं ने मंगलवार को स्थानीय पावर सब स्टेशन का घेराव किया। उपभोक्ताओं के आक्रोश को देख कर जेई व एसडीओ पावर सब स्टेशन नहीं पहुंचे। सब स्टेशन में मौजूद कर्मियों को अपने कब्जे में लेकर उपभोक्ताओं ने जेई और एसडीओ सहित विभाग के अफसरों के खिलाफ नारेबाजी की। इसमें जनसुराज के कार्यकर्ता भी शामिल थे। उपभोक्ता बिजली से नुकसान की भरपाई करने, मेंटेनेंस काम की खानापूरी करने, लापरवाही बरतने वाले अधिकारी व कर्मी पर कार्रवाई करने सहित 14 सूत्रीय मांगों को पूरा करने की मांग कर रहे थे। लोगों का कहना था कि लोहापीपर गांव में बिजली से हादसे नहीं थम रहे हैं। रोज छोटे-बड़े हादसे हो रहे हैं। लोड के हिसाब से अतिरिक्त ट्रांसफॉर्मर नहीं लगाए ज...