सिद्धार्थ, अक्टूबर 10 -- डुमरियागंज, हिन्दुस्तान संवाद। डुमरियागंज क्षेत्र के हल्लौर में खुनखुन मार्ग पर करीब 60 लाख रुपए की लागत से बनाया गया मिनी स्टेडियम पर बिजली आपूर्ति न होने से शाम होते ही बेमतलब हो जाता है। लोगों का कहना है कि शाम को फुर्सत के समय स्टेडियम में पहुंच कर सेहत के लिए अभ्यास करने की इच्छा तो है लेकिन समुचित व्यवस्था न होने की वजह से संभव नहीं हो पा रहा है। बिजली विभाग के जिम्मेदारों का दावा है कि बिजली पर आने वाले खर्च का एस्टीमेट ब्लॉक को भेज दिया गया है ब्लॉक के जिम्मेदारों का कहना है कि कोशिश है कि इस्टीमेट कुछ कम हो जाए। हल्लौर गांव के दक्षिण दिशा में खुनखुन चौराहे की ओर जाने वाली सड़क के बगल महान खिलाड़ी फील्ड मार्शल सैम मानेकशां के नाम पर मिनी स्टेडियम का निर्माण लगभग सात हजार वर्ग मीटर में किया गया है। कुल 60 र...