सीतापुर, मई 20 -- संदना। मंगलवार की सुबह पौने सात बजे के करीब पश्चिम दिशा में काले काले बादल अचानक तेज हवाओं के साथ कुछ क्षणों के लिए छा गए। जिससे मौसम खुशगवार हो उठा। मगर मौसम का यह मिजाज ज्यादा देर तक नहीं ठहर सकता। सुबह के दस बजते ही एक बार पुनः पारा लोगों को झुलसाने लगा। तेज हवा के झोंकों के चलते संदना विद्युत उपकेंद्र से बिजली की आपूर्ति बंद कर दी गई। जिसके चलते लोगों को पानी भरने, मोबाइल चार्ज करने आदि रोजमर्रा के कामों को निपटाने के लिए परेशानियों का सामना भी करना पड़ा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...