संभल, जुलाई 16 -- कैला देवी स्थित बिजली घर से संचालित रोरादीप, इकौना, मारगपुर और रमढ़ावली समेत कई गांवों में पिछले तीन दिनों से बिजली आपूर्ति बाधित रहने से किसानों की धान की रोपाई रुक गई है। इससे नाराज़ किसानों ने मंगलवार दोपहर बिजली घर पहुंचकर प्रदर्शन किया और बिजली आपूर्ति सुचारू करने की मांग की। ब्लॉक अध्यक्ष सत्यपाल सिंह के नेतृत्व में दर्जनों किसानों ने बिजली घर पहुंचकर बिजली कर्मियों से बात की और तीन दिन से हो रही कटौती पर नाराजगी जताई। किसानों ने बताया कि बिजली न होने से खेतों की सिंचाई नहीं हो पा रही है और धान की रोपाई रुकी हुई है, जिससे समय पर फसल की बुआई संकट में पड़ गई है। प्रदर्शन के दौरान बिजली घर पर मौजूद लाइनमैन ने किसानों की बात सुनने के बाद, रास्ते में कटी हुई लाइन को जोड़कर आपूर्ति बहाल कर दी। बिजली चालू होते ही किसानों ...