अलीगढ़, सितम्बर 1 -- अलीगढ़। सोमवार को दिनभर हुई झमाझम बारिश ने शहरवासियों की परेशानी बढ़ा दी। लगातार बरसात से विद्युत सब-स्टेशनों में पानी भर गया, जिसके चलते बिजली आपूर्ति कई घंटों तक बाधित रही। सब-स्टेशनों में पानी भरे रहने के कारण विभागीय कर्मचारी समय पर बाहर नहीं निकल सके, इसके चलते मरम्मत कार्य में देरी हुई। बारिश थमने के बाद बिजली विभाग की टीमों ने प्रभावित इलाकों में जाकर ट्रिपिंग और फाल्ट दुरुस्त करने का प्रयास शुरू किया, लेकिन देर शाम तक आपूर्ति पूरी तरह सामान्य नहीं हो सकी। जनकपुरी, सुदामापुरी, सासनी गेट, आगरा रोड, एडीए कॉलोनी समेत शहर के कई क्षेत्रों में उपभोक्ताओं को बिजली कटौती और ट्रिपिंग की समस्या से जूझना पड़ा। लोगों ने विभाग के व्हाट्सएप ग्रुप और हेल्पलाइन नंबर पर बार-बार शिकायतें दर्ज कराईं, मगर तत्काल राहत नहीं मिल सकी।...