लखीमपुरखीरी, नवम्बर 8 -- विद्युत की लड़खड़ाई आपूर्ति व्यवस्था से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया। लोग बूंद-बूंद पानी को तरस गए, जिससे उनका गुस्सा फूट गया और विद्युत उपकेंद्र मोहम्मदी पर बड़ी संख्या में उपभोक्ताओं ने पहुंचकर अधिशासी अभियंता के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। तमाम लोग धरने पर बैठ गए, जिससे प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए। लेकिन विद्युत विभाग के अधिकारियों के कान पर जूं तक नहीं रेंगी है। अधिकारियों की उदासीनता और अनैतिक कार्यों में संलिप्तता के चलते विद्युत आपूर्ति व्यवस्था नगर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में ध्वस्त हो जाने से त्राहि त्राहि मच गई है। लगातार कई दिनों से पूरे पूरे दिन आपूर्ति न मिलने से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। नगर के बार एसोसिएशन के अध्यक्ष कुलदीप सिंह, शिवम राठौर, अब्बास नकवी, मो हाशिम, संजीव मेहरोत्रा, अशफाक मंसूरी समेत सैकड़ो...