पटना, जुलाई 4 -- इसबार की गर्मी में जो पावर सबस्टेशन ओवरलोड होकर ट्रिप कर रहा था उसकी क्षमता बढ़ाई जा रही है। अगले साल गर्मी में ऐसे सभी पावर सबस्टेशन अंडर लोड रहेंगे। इससे संबंधित इलाके में बिजली कटौती की समस्या नहीं होगी। वैसे अभी पांच ओवरलोडेड पावर ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ाई जा रही है, उनमें ऊर्जा भवन, आरपीएस मोड़, बेऊर, रेडिएंट और केटल फील्ड पावर सबस्टेशन है। इनसबों में दस एमवीए का नया पावर ट्रांसफार्मर लगने जा रहा है। अगले सप्ताह तक सभी जगहों पर ट्रांसफार्मर लग जाएंगे। इसमें दो पावर सबस्टेशन आरपीएस मोड़ और रेडिएंट का ट्रांसफार्मर चालू हो चुका है। बचे हुए तीन पावर सबस्टेशन का ट्रांसफार्मर अगले हफ्ते चालू हो जाएगा। प्रत्येक पावर सबस्टेशन की क्षमता 8 मेगावाट बढ़ जाएगी : पांच पावर सबस्टेशनों में दस-दस एमवीए का पावर ट्रांसफार्मर लगने पर...