लखीसराय, जून 19 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। बिजली विभाग के पूर्व सूचना के बावजूद बुधवार को सदर अस्पताल में बिजली आपूर्ति के लिए लगाया गया अल्टरनेटिंग जनरेटर के सही संचालन नहीं होने के कारण दिनभर मरीज के साथ उनका इलाज करने वाले स्वास्थ्य कर्मी को परेशान देखा गया। बिजली आपूर्ति के अभाव में विभिन्न लैब में जांच कार्य प्रभावित रहा। जांच रिपोर्ट के अभाव में अधिकांश मरीज को चिकित्सक परामर्श के बाद बिना जांच के ही वापस घर लौटना पड़ा। वहीं विभिन्न लैब में ऑन ड्यूटी तैनात स्वास्थ्य कर्मी को जांच रिपोर्ट उपलब्ध कराने में विलंब के कारण मरीज के अभद्र व्यवहार का सामना करना पड़ा। इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचे मरीज में शामिल सुनीता देवी, बबिता देवी, रणधीर राणा, दुर्योधन सिंह, मो सरफुद्दीन एवं रुखसार खातून सहित अन्य मरीज ने बताया कि लाखों रुपए खर...