पलामू, जून 14 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। भीषण गर्मी में पिछले रविवार से पलामू की पारा 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर बना हुआ है। दूसरी ओर बिजली की आंख मचौली से लोगों का जीना मुहाल हो गया है। पलामू जिला में झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड के मेदिनीनगर और छतरपुर डिविजन में बिजली की स्थिति बदतर हो गया है। गुरुवार और शुक्रवार को भीषण गर्मी के दौरान बिजली आपूर्ति निम्न स्तर पर पहुंच गया। शहरी क्षेत्रों में पिछले 24 घंटा में मात्र 12 से 15 घंटा जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में आठ से 10 घंटा ही बिजली की उपलब्धता रही है। इसके कारण कारोबार पर भी बुरा असर पड़ रहा है। बिजली की हर आधे घंटे के बाद एक-एक घंटे का लोड शेडिंग किया गया है। जिले के कई गांव में बिजली की आपूर्ति दिन दिन भर नहीं हुई है। इसके कारण हरिहरगंज, चैनपुर, पांकी, छतरपुर के बिजली उपभोक्ता आंदोलन करन...