अमरोहा, जून 7 -- बिजली संकट झेल रहे किसानों ने शनिवार को नगर के पुराने बिजलीघर पर प्रदर्शन किया। शेड्यूल की एक चौथाई बिजली भी नहीं मिलने का आरोप लगाया। चेतावनी दी की व्यवस्था में जल्द सुधार नहीं हुआ तो एक्सईएन कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन किया जाएगा। क्षेत्र के गांव चकौरी व महमूदपुर के किसान शनिवार दोपहर जमा होकर ब्लॉक तिराहे के पास पुराने बिजलीघर पर पहुंचे और प्रदर्शन किया। आरोप लगाया कि झकड़ी फीडर के उक्त दोनों गांवों को शेड्यूल की एक चौथाई बिजली भी नहीं मिल रही है। भीषण गर्मी में सिंचाई नहीं होने से फसलें सूख रही हैं। जो कुछ देर के लिए बिजली मिल रही है, वह भी टुकड़ों में दी जा रही है। खेत की क्यारी में पानी पहुंचने से पहले ही बिजली भाग जाती है, जिसके चलते भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आरोप लगाया कि दूसरे फीडरों को कहीं अधिक आपूर्...