अलीगढ़, जुलाई 29 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। विद्युत विभाग में इन दिनों कुछ ठीक नहीं चल रहा है। मंगलवार को अलीगढ़ जनपद में विद्युत व्यवस्था को लेकर जनप्रतिनिधियों की नाराजगी जुबां पर आ ही गई। सर्किट हाउस सभागार में दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के एमडी की बैठक में जनता की नाराजगी को लेकर जनप्रतिनिधियों का गुस्सा फूट पड़ा। कहा, बिजली आती नहीं है, जेई का फोन नहीं उठता, बिजलीघर में जाने वाली जनता के साथ अभद्रता की जाती है। जिले में विद्युत अधिकारी मनमानी पर उतारू हैं। दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के एमडी नितेश कुमार मंगलवार को सर्किट हाउस पहुंचे। जहां जनप्रतिनिधियों के साथ सुझाव व मार्गदर्शन के लिए बैठक का आयोजन किया गया था। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष, मेयर, विधायक, विधान परिषद सदस्यों के अलावा भाजपा के पदाधिकारी भी पहुंचे। एमडी ने जनप्र...