एटा, जून 12 -- ताज ट्रेपीजियम क्षेत्र जलेसर में बीते चार दिनों से विद्युत अपव्यस्था अपने चरम पर है। 24 घंटे में मात्र 8 से 10 घंटे विद्युत व्यवस्था चल पा रही है। इसके चलते नाराज नगर पालिका सभासदों की ओर से उपखंड विद्युत अधिकारी के कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया। विद्युत अधिकारी अजीत कुमार उपाध्याय नाराज सभासदों को आश्वासन दिया कि व्यवस्था में सुधार किया जाएगा। जलेसर की घुंघरू घंटी की नगरी तक ट्रेपीजियम क्षेत्र के में आता है। जलसेर को 24 घंटे विद्युत आपूर्ति होनी चाहिए। अनवरत विद्युत आपूर्ति के लिए मौजूदा वर्ष में सरकार की ओर से करोड़ों रुपया खर्च कर जर्जर विद्युत तारों को बदलवाने का कार्य प्रारंभ किया था। जर्जर विद्युत तारों एवं जर्जर विद्युत पोलों को पूरी तरह से अभी तक नहीं बदला जा सका। इसके चलते भीषण गर्मी में नगर वासी गर्मी में पर...