हाथरस, जुलाई 31 -- हाथरस, संवाददाता। हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव फरौली में बुधवार की देर शाम को बिजली विभाग के एसडीओ की गाड़ी लेकर अवैध वसूली करने पहुंचे चार शातिरों की ग्रामीणों ने जमकर धुनाई की और बाद में पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद कोर्ट में पेश किया। गाड़ी को पुलिस ने जब्त कर लिया है। बिजली के बिलों से लोग पहले ही परेशान हैं। ऐसे में कुछ फर्जी बिजलीकर्मी भी लोगों को आए दिन परेशान कर रहे हैं। बुधवार की देर शाम को कोतवाली हाथरस जंक्शन के गांव फरौली में भी कुछ ऐसा ही हुआ। यहां पर बिजली विभाग के एसडीओ की गाड़ी लेकर चार युवक बिजली विभाग के अधिकारी बन कर पहुंच गए। यहां पर अपने को बिजली से बताकर आरोपी गांव वालों से अवैध वसूली करने लगे। जैसे ही ग्रामीणों को इस बात की जानकारी हुई कि एसडीओ की गाड़ी म...