बुलंदशहर, सितम्बर 12 -- भारतीय किसान यूनियन महाशक्ति के राष्ट्रीय कार्यालय पर पंचायत की गई। राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर धर्मेन्द्र सिंह ने कहा कि बिजली अफसरों द्वारा परेशान करने पर ततारपुर के अजय शर्मा ने आत्महत्या कर ली। बिजली अधिकारी कोई भी काम बिना रिश्वत के नहीं करते हैं। कनेक्शन से लेकर झूठे मुकदमा में फंसाने, किसानों को परेशान करने समेत तमाम कार्यों में रिश्वत की मांग करते हैं। किसान अपने कामकाज को लेकर कई बार चक्कर काटते हैं। भाकियू महाशक्ति के पदाधिकारियों ने शिकारपुर डिवीजन की भी शिकायत की थी। संचालन जिलाध्यक्ष जितेन्द्र सिरोही ने किया। इस मौके पर बंटी सिंह, सुनील सिंह, सुमित जादौन, सुभाष सिंह, रवि सोलंकी आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...