लखीमपुरखीरी, जुलाई 14 -- जिले की बिजली व्यवस्था काफी बदहाल है। इससे उपभोक्ता परेशान हैं। वहीं इसका असर जिले की रैंकिंग पर भी पड़ा है। सीएम डैशबोर्ड पर जारी रैंकिंग में ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में बिजली आपूर्ति अन्य जिलों की अपेक्षा फिसड्डी रही है। इससे जिले की रैंकिंग खराब हो गई। डीएम ने बिजली विभाग के अधिकारियों को सुधार की चेतावनी दी। जिले की रैंकिंग बिजली आपूर्ति को लेकर लड़खड़ाने पर सीडीओ अभिषेक कुमार ने बिजली विभाग के अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए एमडी को लिखा है। सीडीओ ने लखीमपुर और गोला सर्किल के अधीक्षण अभियंता के साथ ही लखीमपुर, मोहम्मदी, मितौली, निघासन, पलिया, लखीमपुर, गोला डिवीजन के अधिशासी अभियंता का वेतन रोकने सहित विभागीय कार्रवाई को विद्युत निगम एमडी को पत्र लिखा है। सीडीओ ने बताया कि पूरे जिले की बिजली व्यवस्था लड़खड़...