बुलंदशहर, सितम्बर 20 -- पावर कॉरपोरेशन के अफसर लाइन लॉस रोकने के लिए लगातार छापेमारी कर रहे हैं। अब शनिवार को बुगरासी में 15 घरों में 11 किलोवाट तक की बिजली चोरी पकड़ी गई है। इसके साथ स्वीकृत लोड से अधिक बिजली प्रयोग करते हुए उपभोक्ता मिले। जिनका लोड बढ़ाने की संस्तुति की गई है। वहीं बकाया पर भी बिजली कनेक्शन काटने की कार्रवाई की गई है। शनिवार को स्याना डिवीजन के एक्सईएन सतेंद्र कुमार के निर्देशानुसार एसडीओ बुगरासी प्रवीन कुमार वर्मा के नेतृत्व टीम ने चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान दौलतपुर बिजलीघर क्षेत्र के गांव घुंघरावली 15 घरों में विभिन्न तरीके से लोग बिजली चोरी करते मिले। यहां करीब 11 किलोवाट तक की बिजली चोरी की जा रही थी। इसके अलावा दो उपभोक्ता ऐसे मिले हैं। जो अपने स्वीकृत लोड से अधिक बिजली का प्रयोग करते मिले। इन उपभोक्ताओं को लोड ...