बुलंदशहर, सितम्बर 17 -- पावर कॉरपोरेशन के अफसर बिजली चोरी पर अंकुश लगाने के लिए लगातार छापेमारी कर रहे हैं। अब तक 100 से अधिक परिसरों में बिजली चोरी पकड़कर एफआईआर दर्ज कराया गया है। अब मंगलवार को 14 घरों में बिजली चोरी पकड़ी गई है। इन सभी के खिलाफ एंटी पावर थेफ्ट थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है। इसके साथ ही छह उपभोक्ता लोड से अधिक बिजली का उपभोग कर रहे थे। जिनका 17 किलोवाट लोड बढ़ाने की संस्तुति की गई है। पावर कॉरपोरेशन के चीफ इंजीनियर संजीव कुमार के निर्देशन में टीम मॉर्निंग रेड, विशेष अभियान के तहत बिजली चोरी को रोकने के लिए छापेमारी कर रही हैं। अब मंगलवार को स्याना डिवीजन के तीनों उपखंडों से जुड़े गांव में अभियान चलाया गया। इस दौरान कुचेसर बिजलीघर के गांव धुमैड़ा में जेई और स्टाफ के द्वारा तीन घरों में बिजली चोरी पकड़ी गई। यहां करीब पां...