लखनऊ, जुलाई 24 -- बिजली कटौती और जन सुविधाओं की स्थिति पर बिफरे ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने बुधवार को अधिकारियों को खूब फटकारा। शक्ति भवन में हुई समीक्षा बैठक में पावर कॉरपोरेशन चेयरमैन से लेकर अधिशासी अभियंता स्तर तक के अधिकारी शामिल थे। एके शर्मा ने कहा कि आप लोग आंख-कान बंद किए बैठे हैं और बिजली आपूर्ति न होने से जनता परेशान है। चेयरमैन से बोले-हम लोग दुकान नहीं चला रहे हैं कि सिर्फ बिल वसूली से मतलब हो। यह सेवा भी है। ऊर्जा मंत्री ने कुछ देर तक अधिकारियों की सुनने के बाद कहा कि मैं यहां केवल आपकी बात सुनने नहीं आया हूं। बिजली आपूर्ति की जमीनी हकीकत एकदम अलग है। जनता के सामने जाइए तब आपको मालूम पड़ेगा। मैं कई जिलों का दौरा कर मंगलवार को ही वापस आया हूं। मैंने वहां की स्थितियां देखी हैं। मंत्री ने कहा कि यह कोई दुकान नहीं है कि खाली बिल व...