मेरठ, दिसम्बर 5 -- बिजली बिल राहत योजना 2025-26 को लेकर बिजली अफसरों ने गुरुवार को शहर से लेकर देहात तक उपकेंद्रों का निरीक्षण किया। शहर में पांच वार्डों में विशेष शिविरों में उन्होंने उपभोक्ताओं से संवाद किया और योजना का लाभ उठाने को प्रेरित किया। पंजीकरण कराने वाले उपभोक्ताओं को सम्मानित किया। दूसरी ओर मुख्य अभियंता मेरठ जोन द्वितीय गुरजीत सिंह औचक काजीपुर उपकेंद्र पर पहुंचे और बिजली बिल राहत योजना के तहत लगे शिविर का निरीक्षण किया। मुख्य अभियंता मेरठ जोन मुनीश चोपड़ा एवं अधीक्षण अभियंता शहर मोहम्मद अरशद ने बताया कि शहर के सभी 90 वार्डों में बिजली बिल राहत योजना के बारे में उपभोक्ताओं को जानकारी देने और पंजीकरण कराने के लिए विशेष शिविरों का आयोजन कराया जाएगा। शहर के पांच वार्डों में विशेष शिविरों का आयोजन कराया। जोन में प्रतिदिन में 50 ...