सहरसा, फरवरी 21 -- सिमरी बख्तियारपुर, एक संवाददाता। बनमा ईटहरी प्रखंड के वार्ड नंबर 4 घोड़दौर में सड़क किनारे ट्रांसफॉर्मर लगा हुआ है। जिस बिजली के पोल पर यह ट्रांसफॉर्मर खड़ा है वह बिजली का पोल झुक गया है। जो ग्रामीणो के अनुसार बीते कुछ माह से झुका हुआ है। ग्रामीणो को इस झुके हुए बिजली की पोल से अनहोनी होने की हमेशा डर सताते रहता है। ग्रामीणो की मानें तो बिजली विभाग के अधिकारियों की लापरवाही के कारण यहां पर कभी भी कोई अनहोनी की बड़ी घटना घट सकती है। ग्रामीण में पैक्स अध्यक्ष बिजेन्द्र यादव, जावेद अख्तर उर्फ गुड्डू, जफर आलम, शंकर साह, श्याम यादव, वकील शर्मा, डा मोजीम, सत्तो शर्मा तथा राजकिशोर शर्मा सहित अन्य लोगों का कहना है कि बिजली के इस दोनो पोल को बदलने के लिए बिजली विभाग के अधिकारियों की पास कई बार शिकायत की गई। बावजूद आज तक कोई भी झांकन...