मथुरा, नवम्बर 28 -- मथुरा। मांट डिवीजन क्षेत्र में लगने वाले बिजली बिल राहत योजना कैंप को लेकर विभागीय अधिकारियों ने मांट विधायक राजेश चौधरी से मुलाकात की और योजना के बारे में जानकारी दी और सहयोग भी मांगा। बिजली बिल राहत योजना को लेकर अधीक्षण अभियंता देहात एसके सनोरिया एवं मांट एक्सईएन दीपक कुमार वर्मा ने मांट विधायक राजेश चौधरी से मुलाकात की और उप्र पावर कारपोरेशन द्वारा लागू योजना के बारे में जानकारी दी। इससे संबंधित प्रपत्र उनको दिए और सहयोग मांगा। एसडीओ मांट अजय कुमार मौजूद रहे। मुख्य अभियंता राजीव गर्ग द्वारा इस बारे में निर्देश दिए गए हैं। कई क्षेत्रों की बिजली रही बंद, लोगों को हुई परेशानी मथुरा। सौंख रोड पर टावरों पर लाइन निर्माण का कार्य गुरुवार को कराया गया। इसके चलते राधिका विहार से पोषित 11 केवी फीडर कृष्णानगर 2 क्षेत्र की बिज...