बिजनौर, सितम्बर 21 -- संयुक्त संघर्ष समिति विद्युत मंडल धामपुर की बैठक में ऊर्जा मंत्री को ज्ञापन भेज कर सुरक्षा देने की मांग की गई है। वक्ताओं ने विद्युत केंद्र पर दो सिपाहियों की तैनाती व सीसीटीवी कैमरे आदि लगाने की मांग की है। रविवार को नहटौर विद्युत उपकेंद्र पर आयोजित बैठक में वक्ताओं ने कहा की विद्युत कर्मचारी रजक वसूली लाइन मरम्मत विद्युत चोरी रोकथाम आदि कार्यों में लगे हैं लेकिन विद्युत कर्मचारियों के साथ आए दिन मारपीट, गाली गलौच, मानहानि की घटनाएं बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि उपखंड कार्यालय पर सुरक्षा की दृष्टि से दो सिपाहियों की तैनाती की जाए। केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाए। अवर अभियंता की शिकायत पर संबंधित थाना तुरंत कार्रवाई करें। विद्युत चोरी की रिपोर्ट या बकाया वसूली पर जाने वाली विद्युत विचछेदन दल को पर्याप्त सुरक्षा दिला...