आरा, जनवरी 13 -- -बिजली विभाग के जेई, एसडीओ से लेकर कार्यपालक अभियंता तक करेंगे समस्याओं का समाधान -सुनवाई के कार्यालयों में निर्धारित अवधि में मौजूद रहेंगे अधिकारी, सुविधाओं का रहेगा इंतजाम आरा, एक संवाददाता। भोजपुर में अब प्रत्येक सोमवार और शुक्रवार को बिजली विभाग की ओर से कार्यालयों में उपभोक्ताओं की शिकायतों की सुनवाई करेगा। सात निश्चय-3 के सात निश्चय सबका सम्मान-जीवन आसान (इज ऑफ लीविंग) के तहत बिजली उपभोक्ताओं की शिकायतों के त्वरित निष्पादन को लेकर ऊर्जा सचिव सह बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक मनोज कुमार सिंह ने विभाग के सभी आपूर्ति अंचल कार्यालयों के अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की और सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे प्रत्येक सोमवार और शुक्रवार को अनिवार्य रूप से अप...