अमरोहा, जून 10 -- सुचारू बिजली आपूर्ति की मांग को लेकर भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट पदाधिकारियों ने मंगलवार को एक्सईएन कार्यालय पर धरना दिया। एक्सईएन की गैर मौजूदगी में एसडीओ का घेराव कर व्यवस्था में सुधार नहीं होने पर गुरुवार को गजरौला मार्ग जाम करने की चेतावनी दी। मंगलवार दोपहर संगठन कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए अधिशासी अभियंता के पुराने बिजलीघर के पास स्थित कार्यालय पहुंचे और धरना देकर बैठ गए। इस दौरान एक्सईएन राजेश प्रसाद दफ्तर में मौजूद नहीं थे। खबर लगते ही एसडीओ मौके पर पहुंच गए। कार्यकर्ताओं ने कहा कि भीषण गर्मी में मात्र एक या दो घंटे ही बिजली मिल रही है। जो कुछ आपूर्ति मिलती है, उसमें भी लो वोल्टेज की समस्या बनी है। ऐसे में न नलकूप चल पा रहे हैं और न ही विद्युत चालित घरेलू उपकरण। उन्होंने मांग की कि ग्रामीण बिजलीघर को कटौती मुक्...