पटना, मई 8 -- राज्य में बिजली उपभोक्ताओं को बेहतर और पारदर्शी सेवाओं के लिए मौजूदा बिलिंग सॉफ्टवेयर को अपडेट किया जा रहा है। इस दिशा में एकीकृत बिलिंग सॉफ्टवेयर विकसित किया गया है, जिसे पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर चार प्रमंडलों पटना ग्रामीण, गया ग्रामीण, बेनीपुर एवं शिवहर में लागू किया जाएगा। इन प्रमंडलों में 11 से 20 मई तक बिलिंग संबंधित सेवाएं अस्थायी रूप से स्थगित रहेंगी। इस अवधि में नया बिजली बिल जारी नहीं होगा, न ही लोड बढ़ाने या घटाने से संबंधित कोई प्रक्रिया की जाएगी। हालांकि, उपभोक्ता पूर्व में जारी बिजली बिलों का भुगतान सामान्य रूप से कर सकेंगे और किसी भी बकाया राशि का निपटारा किया जा सकेगा। इस अवधि में बिजली आपूर्ति जारी रहेगी। गौरतलब है कि वर्तमान में राज्य के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों के लिए अलग-अलग बिलिंग सॉफ्टवेयर कार्यरत हैं...