मुजफ्फरपुर, सितम्बर 7 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। आंधी-पानी के कारण रविवार की देर शाम एमआईटी पीएसएस में तीन घंटे के लिए ब्रेक डाउन हो गया। इससे शाम पांच बजे के बाद बैरिया, बैरिया बस स्टैंड, एमआईटी, दामोदरपुर, बैरिया फील्ड फीडर की आपूर्ति ठप हो गई। इससे डेढ़ दर्जन मोहल्लों की करीब 50 हजार की आबादी को परेशानी झेलनी पड़ी। बताते हैं कि एमआईटी पीएसएस में ब्रेक डाउन से बैरिया, अयाची ग्राम, आदर्श ग्राम, चाणक्य विहार, जगदंबा नगर, गांधी नगर, बैरिया फील्ड, कोल्हुआ पैगंबरपुर, सादतपुर, कोल्हुआ, लक्ष्मी चौक, दाउदपुर कोठी, दादर, दामोदरपुर, राहुल नगर, संजय सिनेमा मोहल्ले की बिजली आपूर्ति ठप हो गई। देर शाम बिजली गुल होने से खासकर चंद्रग्रहण होने की वजह से जल्दी खाना बनाने में गृहिणियों को परेशानी झेलनी पड़ी। रात करीब आठ बजे ब्रेकडाउन दुरुस्त किया गया।...