मुजफ्फरपुर, जून 1 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक बिजली की बेपटरी हुई व्यवस्था से लोग जूझ रहे हैं। इससे उनमें नाराजगी बढ़ती जा रही है। शनिवार शाम आई आंधी में कुढ़नी के कई जगहों पर तार व पोल टूट गए। इस कारण इससे जुड़े इलाकों में 24 घंटे से अधिक समय तक बिजली गुल रही। शनिवार शाम साढ़े चार गुल हुई बिजली आपूर्ति रविवार शाम साढ़े चार बजे के बाद बहाल हो सकी। इससे पूरे इलाके में हाहाकार मचा रहा। लोग पेयजल संकट से भी परेशान रहे। वहीं, बिजली कंपनी के मानव बल तार को दुरुस्त करने और पोल लगाने के काम में दिनभर जुटे रहे। इस कारण कुढ़नी के मनियारी, अख्तियापुर, परैरा, बाघी, पकाही, हरपुर बलरा, लदवरिया, सिंहैया आदि इलाके की बिजली आपूर्ति प्रभावित रही। दूसरे प्रखंडों में भी रहा संकट : कुढ़नी के अलावा साहेबगंज, गायघाट व कटरा प...