मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 9 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता : यकीन नहीं होता न कि चोरी रोकने को स्मार्ट मीटर लगाने के बाद भी इसपर अंकुश नहीं लग पाया है। विद्युत विभाग ने अब उसका कारण व निवारण भी पता लगा लिया है। इस सिलिसले में गुरुवार को अधीक्षण अभियंता पंकज राजेश ने बैठक बुलाई जिसमें बिजली वितरण कंपनी के प्रतिनिधि भी शरीक हुए। अगर किसी डीटी में एक मिलियन यूनिट बिजली की आपूर्ति की गई और विभाग को बिलिंग हो रही है .98 तो इस प्रकार .02 यूनिट की बिजली लॉस जा रही है। पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन (पीपीटी) के माध्यम से इस गड़बड़ झाला को समझने-समझाने की कोशिश की गई। यह बात सामने आई कि बिजली वितरण कंपनी द्वारा डीटी (डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफार्मर) से लेकर उपभोक्ताओं तक की लाइनों को टैग नहीं करने के चलते चोरी का पता लगाना मुश्किल हो रहा। यह समस्या उपभोक्ताओं को नु...