पीलीभीत, अप्रैल 10 -- बुधवार रात तेज हवा के साथ बारिश शुरू होते ही शहर की बत्ती गुल हो गई। बिजलीकर्मियों ने रात दो बजे तक शहर की विद्युत सप्लाई चालू की। गुरुवार सुबह दोबारा हुई बारिश के कारण कई जगह फाल्ट होने से शहर की बिजली फिर गुल हो गई। दोपहर दो बजे तक पूरे शहर की सप्लाई चालू हो सकी। बिजली न होने के कारण उपभोक्ताओं को घरेलू कार्यों के लिए भी परेशानी का सामना करना पड़ा। बिजली न होने के कारण जलापूर्ति भी प्रभावित हुई। बिजली व्यवस्था का हाल बहुत खराब है। जरा सी बारिश होते ही शहर की बिजली गुल हो जाती है। इस बार भी यही हुआ। मौसम का मिजाज बिगड़ा और हल्की बारिश शुरू होते ही बिजली गुल हो गई। बुधवार को आधी रात तक शहर में बिजली आपूर्ति व्यवस्था गड़बड़ाई रही। गुरुवार सुबह दोबारा हुई बारिश से फिर बत्ती गुल हो गई। सुबह छह बजे से गई बिजली की आपूर्ति कई...