बिजनौर, मई 6 -- बिजलीघर में आई तकनीकी खराबी से लगभग 12 से अधिक गांवों की विद्युत आपूर्ति रविवार से ठप है। थाना क्षेत्र के गांव मुबारकपुर स्थित बिजलीघर से लगभग एक दर्जन गांव जुड़े हैं। रविवार रात से उमरपुर आशा, मिर्जापुर, नसीरदीवाला, बालकिशनपुर सहित कई गांवों की विद्युत आपूर्ति ठप है। उपभोक्ता शुभम, भास्कर, रामपाल सिंह, योगेंद्र सिंह, जितेंद्र राजपूत, यतेंद्र राजपूत, राहुल कुमार, संजीव कुमार, चेतन कुमार आदि कहा कि अभी तो गर्मियों की शुरुआत ही है, अभी से विद्युत निगम ने अपने रंग दिखाने शुरू कर दिए हैं। रविवार रात से सोमवार देर शाम तक बिजली का कोई अता पता नहीं है, जिसके कारण पूरा क्षेत्र अंधेरे में डूबा हुआ है। जबकि इन दिनों इस क्षेत्र में गुलदार का आंतक भी व्याप्त है। वहीं जेई सर्वेश कुमार ने बताया कि रात में बिजली घर व उमरपुर आशा व मिर्जापु...