पीलीभीत, सितम्बर 2 -- बिलसंडा बिजलीघर में पानी घुसने के बाद दो सौ से ज्यादा गांवों की बिजली गुल हो गई है। रविवार सोमवार रात से जारी बारिश के बाद पानी बिजलीघर की मशीनों तक पहुंच गया। रात को मेनलाइन ब्रेकडाउन होने के कारण सप्लाई पहले कट हो गई। सुबह से दोपहर तक लाइनमैन फाल्ट अटेंड करते रहे। फाल्ट ठीक हो पाए दूसरी विपदा बिजलीघर की मशीनों तक पानी पहुंचने से पैदा हो गईं। बारिश जारी है ऐसे में बिजलीघर में घुसा पानी जल्द निकलने और सूखने के आसार नहीं दिखते। शाम को उपभोक्ताओं को जब बिजलीघर में पानी भरने की खबर मिली तो सभी मायूस हो गए। पिछले वर्षो में बिजलीघर में भरने वाले पानी के दृष्टिगत उच्चीकरण का कार्य हुआ। लेकिन फिर भी बिजलीघर में स्थित तिकुनिया, देवीस्थान, रतन, बमरौली, मरौरी, गोहनिया, बकैनिया कृषक पोषक इन सभी फ़ीडरों की सप्लाई फीडर मशीनों तक प...