रामपुर, अगस्त 7 -- बुधवार को शाहबाद में साम्प्रदायिक सौहार्द्र की मिसाल पेश हुई। बिजलीघर पर आयोजित हुए परंपरागत भंडारे में मुस्लिम समुदाय के कर्मचारियों ने न सिर्फ आर्थिक सहयोग दिया, बल्कि कार्यक्रम में भी मिलकर हाथ बंटाया। इससे हर तरफ प्रशंसा का माहौल है। लोग शाहबाद के साम्प्रदायिक माहौल की दाद दे रहे हैं। शाहबाद बिजलीघर पर स्टॉफ की ओर से हर साल भंडारे का आयोजन किया जाता है। खास बात यह है कि इसमें मुस्लिम समुदाय के कर्मचारी भी बढ़चढ़कर सहयोग करते हैं। बुधवार को हुए कार्यक्रम में भी कई बार यह झलक देखने को मिली। परिसर में स्थित मंदिर में हवन-पूजन किया गया। इसमें एसडीओ अलंकृत मिश्रा के साथ स्टॉफ ने आहुतियां दीं। बाद में परिसर में विशाल भंडारा चलाया गया। जिसमें शाहबाद जेई नौशाद हुसैन, मधुकर जेई राजेंद्र सिंह, विकास सक्सेना, विजेंद्र यादव, रऊ...