आगरा, अगस्त 13 -- आठ अगस्त की सुबह लापता हुई किशोरी देर रात बिजलीघर चौराहे पर मिली। खुद ही घरवालों को फोन किया। मां का आरोप है कि बेटी के साथ गैंगरेप हुआ है। परिचित युवक बेटी को होटल में लेकर गया था। उसके साथ एक युवक और था। आरोपियों ने बेटी को नशीला पदार्थ खिला दिया था। पुलिस ने बेटी के कोर्ट में बयान दर्ज नहीं कराए हैं। इंस्पेक्टर का कहना है कि विवेचक के छुट्टी पर होने की वजह से बयान में विलंब हुआ। एत्मादुद्दौला क्षेत्र निवासी महिला ने बताया कि बेटी बेलनगंज में एक दुकान में काम करती है। 8 अगस्त सुबह काजू उर्फ धर्मेंद्र अपने दोस्तों के साथ बेटी को ले गया। देर शाम तक जब बेटी घर नहीं आई तो उन्हें चिंता हुई। तलाश शुरू की। एत्मादुद्दौला थाने गए। वहां पुलिस कर्मी निर्दोष कुमार सिंह मिले। उन्होंने कहा प्रार्थनापत्र दे दो। उन्होंने प्रार्थनापत्र...