बागपत, मई 6 -- अमीनगर सराय बिजलीघर पर मशीन बदलने के कार्य के चलते दर्जनो गांवो की विद्युत आपूर्ति दिनभर बाधित रही। क्षेत्र के गांवो मे ग्रामीणो को कई तरह की परेशानियो का सामना करना पड़ा। सोमवार को अमीनगर सराय बिजलीघर पर 10 केवीए की मशीन बदलने का कार्य किया गया जिसके चलते बिजलीघर से जुड़े हिसावदा, सिंघावली अहीर, पुरा महादेव बिजलीघर की विद्युत आपूर्ति सुबह 8 बजे से शाम 8 बजे तक बाधित रही। इन बिजलीघरो से क्षेत्र के दर्जनो गांव जुड़े हुए जिनमे दिनभर विद्युत आपूर्ति बाधित रही। दिनभर बिजली गुल रहने से ग्रामीणो को पशुओ के लिये चारा काटने, समरसेविल से पानी भरने सहित अन्य परेशानियो का सामना करना पड़ा। एसडीओ विवेक वर्मा ने बताया कि ग्रामीणो को पहले ही इस बारे मे बता दिया गया था। बिजलीघर की मशीन बदल दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...