बुलंदशहर, जुलाई 16 -- भारतीय किसान एकता फौजी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सज्जन सिंह फौजी के नेतृत्व में मंगलवार को बिजलीघर पर कर्मचारियों पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए धरना दिया गया। बाद में आठ सूत्रीय मांगों को लेकर अधिशासी अभियंता को संबोधित ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन में बताया कि ऑनलाइन कनेक्शन होने के बावजूद कनेक्शन देने में कर्मचारी अवैध उगाही करते हैं। ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ाई जाए। चेकिंग के दौरान कर्मचारी घरों में दीवार फांदकर अंदर जातें हैं। ऐसे कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हों। अवर अभियंता पर गंभीर आरोप लगाये। ज्ञापन में चेतावनी दी गई कि यदि दस दिनों में समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा। ज्ञापन पर ओमदत्त शर्मा, करन सिंह,राजकुमारी, रामजीलाल,शायरा बेगम, ओमवती आदि के हस्ताक्षर हैं

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...