बरेली, अगस्त 10 -- नवाबगंज। बिजलीघर पर हंगामा कर ताले जड़ने के मामले में जेई साबिर खान की ओर से सभासद अनुज पाठक समेत 12 लोगों के खिलाफ नवाबगंज थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है। कस्बे के मोहल्ला बहोर नगला को बिजली आपूर्ति करने वाले केबल पांच दिन पहले बिजौरिया रोड के पास टूट गई थी। मोहल्ले वालों ने लाइनमैन से केबल जोड़ने को कहा तो उसने मना कर दिया था। इस पर गुस्साए लोगों ने सभासद अनुज पाठक के साथ बिजलीघर में हंगामा किया था और पूरे कस्बे की आपूर्ति बंद कर बिजलीघर पर ताला जड़ दिया था। बाद में पुलिस ने लोगों को समझाकर ताला खुलवाया था और अपनी मौजूदगी में केबल सही कराई थी। इस मामले में जेई की तरफ से हंगामा करने वाले सभासद समेत 12 लोगों के खिलाफ शनिवार को रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...